फ्लाइट में टला बड़ा हादसा, आपात स्थिति में ईरान में उतारा गया विमान

फ्रांस की राजधानी पेरिस से मुंबई आ रही एक फ्लाइट को आपात स्थिति में ईरान में उतारा गया. इससे एक बड़ा हासदा टल गया. घटना बुधवार की है. विमान ने बाद में दुबई के लिए उड़ान भरी.

फ्रांस की राजधानी पेरिस से मुंबई आ रही एक फ्लाइट को आपात स्थिति में ईरान में उतारा गया. इससे एक बड़ा हासदा टल गया. घटना बुधवार की है. बाद में विमान कई घंटों तक ईरान में ठहरने के बाद मुंबई के लिए दुबई होते हुए उड़ान भरी. विमानन कंपनी ‘जून’ का एयरबस ए340 विमान ईरान के इस्फ़हान शहर में उतरा. विमानन कंपनी जून ने एक बयान में कहा कि उड़ान संख्या एएफ218 को वेंटिलेशन सर्किट में गड़बड़ी के कारण एहतियातन उतारा गया. ईरान ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों ने यात्रियों को सेवाएं मुहैया कराई. फ्लाइट में यात्रा कर रहे सभी यात्री सुरक्षित हैं. एयर फ्रांस ने बताया कि स्थानीय मरम्मत दल ने विमान की जांच की और इसके बाद वह दुबई में अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया. एयर फ्रांस ने बताया कि वह यात्रियों को अन्य विमानन कंपनियों के विमान से जल्द से जल्द मुंबई पहुंचाएगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com