आईएससी एवं आईसीएसई के परीक्षा परिणाम घोषित
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के छात्रों ने आईएससी 12वीं एवं आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में पिछले सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए एक नया रिकार्ड कायम किय। राष्ट्रीय स्तर पर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। आईएससी 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सीएमएस महानगर कैम्पस की छात्रा वेदांशी तिवारी ने 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान अर्जित किया है। इसके अलावा, प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 99.50 प्रतिशत अंकों के साथ सीएमएस के आठ छात्रों ने द्वितीय स्थान पर एवं 99.25 प्रतिशत अंको के साथ 9 छात्रों ने तृतीय स्थानों पर कब्जा जमाया है। इसी प्रकार आईसीएसई 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सीएमएस महानगर कैम्पस की छात्रा राधिका गुप्ता ने 99.40 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में टॉप किया है। राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है।
इसके अलावा, 99.20 प्रतिशत अंकों के साथ सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के छात्र शाश्वत वर्मा ने प्रदेश में द्वितीय स्थान एवं 99 प्रतिशत अंको के साथ सीएमएस महानगर कैम्पस की छात्रा संस्कृति गौतम ने तृतीय स्थान हासिल किया है। आईएससी 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सीएमएस से कुल 2786 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 1451 छात्रों अर्थात 52.1 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से लेकर 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित किये हैं। तथापि 506 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं। इसके अलावा, आईएससी की नेशनल टॉप 10 की मेरिट लिस्ट में देश में सीएमएस के सर्वाधिक 122 छात्रों ने जगह बनाई है। सीएमएस के प्रवक्ता हरि ओम शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह सात बजे सीएमएस के आईसीएसई 10वीं एवं आईएससी 12वीं के सभी टॉपर छात्र अपनी ऐतिहासिक सफलता पर ‘विक्ट्री मार्च’ निकालेंगे। इस अवसर पर मेधावी छात्रों के माता-पिता व शिक्षक भी उपस्थित रहेंगे।