नई दिल्ली : हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार मनोज तिवारी के लिए कई जनसभाओं को संबोधित किया। सपना ने जनता से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री और मनोज तिवारी को फिर से सांसद बनाने की अपील की। सभा में उपस्थित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय निवासियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा भ्रष्टाचार से अपना जनाधार खो चुकी कांग्रेस और बीते चार साल में अपने 72 वादों पर फेल हो चुके केजरीवाल दिल्ली की जनता का सामना करने से कतरा रहे हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि हमने सार्थक पहल के साथ बीते पांच वर्षों में हर गली हर क्षेत्र में विकास करने के सफल प्रयास किए हैं। केंद्रीय विद्यालय पार पासपोर्ट केंद्र, मीत नगर सबोली हाल्ट, 4405 करोड़ रुपये का राष्ट्रीय राजमार्ग पर, कई करोड़ की सड़कें, 13 करोड़ रुपये के सीसीटीवी, यमुना रिवर फ्रंट बांटा टैक्सी, 200 से अधिक सैमी हाई मास्ट लाइट, फैंसी लाइटें, बच्चों के लिए झूले, ओपन एयर जिम, हमारे पास जनता के बीच जाने के लिए कई ठोस आधार है।
भविष्य में क्षेत्र को दिल्ली का सबसे विकसित क्षेत्र बनाने का लक्ष्य हैं और हमें आशा है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के मतदाता हमें एक बार फिर अपना पूरा आशीर्वाद देकर अपने क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर मौजूद हजारों प्रशंसकों एवं स्थानीय मतदाताओं को संबोधित करते हुए सपना चौधरी ने कहा कि केजरीवाल अपनी ओछी हरकत पर उतर आए हैं। सत्ता के लालच में कला और कलाकारों का अपमान कर सत्ता हासिल करना चाहते हैं। केजरीवाल संवेदनहीन व्यक्ति हैं और संवेदनहीनता के लिए सभ्य समाज में कोई जगह नहीं होती। उनके असामाजिक व्यवहार को जनता करारा जवाब देगी। मुझे आशा है कि दिल्ली की जनता मनोज तिवारी को विजयी बनाकर केजरीवाल के प्रत्याशियों की जमानत जब्त करेगी।