लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) के पांचवें चरण में अपना वोट डालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीटे से बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने कहा कि उनके सामने कोई चुनौती नहीं है. राजनाथ सिंह ने आज लखऊ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लखनऊ लोकसभा सीट पर राजनाथ सिंह के सामने सपा-बसपा-रालोद गठबंधन से पूनम सिन्हा चुनाव मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से आचार्य प्रमोद कृष्णन को मैदान में उतारा है. राजनाथ सिंह ने Zee News से बात करते हुए पूनम सिन्हा को लेकर किए गए सवाल पर कहा, ‘मैं उनके बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहता हूं. मैं मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ता हूं.’ राजनाथ सिंह ने कहा कि मेरे सामने कोई चुनौती नहीं है, सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में हैं.
राजनाथ सिंह ने लखनऊ में कहा कि अटल जी हमारे प्रेरणास्रोत हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘सेना का चुनाव के दौरान उपयोग करने का कोई सवाल ही नहीं है. लेकिन अगर सेना के शौर्य की जनता तारीफ़ करती है तो इसमें किसी को क्या आपत्ति है? इस बात पर क्यों नाराज़गी है? किसी भी सरकार की ज़िम्मेदारी होती है, देश में क्या हो रहा है जनता को बताना.’
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हमारी सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. बीजेपी 2019 में शानदार कामयाबी हासिल होगी. हम विकास और सुशासन के मुद्दे पर लड़ रहे हैं. इस बार सपा बसपा का समीकरण नहीं चलेगा.’