केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा (Jayant Sinha) आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) पर बयान देने के दौरान भूल कर बैठे हैं. उनकी इस भूल को विपक्षी दलों ने लपक लिया है. दरअसल, हजारीबाग लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जयंत सिन्हा रामगढ़ विधानसभा के क्षेत्र के दुलमी प्रखंड में जनसभा कर रहे थे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए जयंत सिन्हा की जुबान फिसल गई. उन्होंने मसूद अजहर के नाम के साथ जी शब्द का प्रयोग कर गए. उन्होंने कहा, ‘मसूद अजहर जी को संयुक्त राष्ट्र ने ग्लोबल आतंकवादी घोषित कर दिया है.’
दो दिन पहले ही मांझी ने की थी यही भूल
विपक्षी दल जयंत सिन्हा को मसूद अजहर को जी कहने पर घेर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि जयंत के बयान से दो दिन पहले की विपक्षी खेमे के बड़े नेता जीतन राम मांझी ने भी मसूद अजहर को जी कहकर संबोधित किया था.
संयुक्त राष्ट्र ने भारत सरकार की लगातार मांग पर मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया है. जयंत सिन्हा इसी पर केंद्र सरकार की पीठ थपथपा रहे थे, तभी भूल कर बैठे. जयंत सिन्हा ने कहा, ‘यह देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा क्षण है. जो हमने किया वो कामयाब रहा. अब मसूद अजहर जी को संयुक्त राष्ट्र ने ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया है.’
हजारीबाग में बीजेपी के उम्मीदवार केंद्रीय विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का सीधा मुकाबला महागठबंधन की ओर से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल प्रसाद साहू से होने की संभावना है. हालांकि, यहां से भी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार दो बार के सांसद एवं भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के चुनाव मैदान में होने से कई इलाकों में मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है जिसका लाभ भाजपा उम्मीदवार को हो सकता है.
राहुल गांधी भी कर चुके हैं ऐसी ही भूल
मालूम हो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने 2 मई को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ‘साहेब’ कहकर संबोधित किया था. मांझी की गलती को एनडीए के नेताओं ने लपक लिया था और इसे उनकी सोच से जोड़कर हमले करना शुरू कर दिया था. अब बीजेपी के बड़े नेता जयंत सिन्हा ने आतंकी मसूद अजहर के लिए आदर सूचक शब्द का प्रयो किया है.
आपको याद दिला दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आतंकी ओसामा बिन लादेन के लिए आदर सूचक शब्द का प्रयोग किया था, जिसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को लंबे समय तक घेरती रही थी. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मसूद अजहर को जी कहकर संबोधित कर चुके हैं. इसी साल मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली में कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान मसूद अजहर को जी कहकर संबोधित किया था. राहुल ने कहा था, ‘आपको शायद मसूद अजहर याद हो. 56-इंच वालों की पिछली सरकार में आज के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल एयरक्राफ्ट में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर कंधार में हवाले करके आ गए थे.’