देश के टुकड़े-टुकड़े चाहने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाने को मोदी सरकार प्रतिबद्ध : शाह

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देश के टुकड़े-टुकड़े चाहने वालों को भाजपा सरकार सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश की सुरक्षा के मुद्दे पर लड़ा जाने वाला चुनाव है। अमित शाह ने यह बात दिल्ली के चांदनी चौक सीट के उम्मीदवार डॉ हर्षवर्धन और उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र उम्मीदवार हंसराज हंस के चुनाव प्रचार के लिए रोहिणी के जापानी पार्क में विशाल जनसभा को संबोधित करते कही। उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र से रोड शो करके लौटे हैं और दावे से कह सकते हैं कि अमेठी में भी कमल खिलने वाला है।

शाह ने कहा कि मोदी ने जिस प्रकार से पीएम रहते हुए देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाले निर्णय लिए वह उनके 56 इंच के सीने का प्रतीक है। पुलावामा के बाद हमारे 40 जवान मारे गए। देश में दुख था गुस्सा था, हताशा थी, पाकिस्तान को डर था कि मोदी सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे और प्रधानमंत्री ने सेना पर भरोसा जताया, जिसका परिणाम सामने है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस कहती है पाकिस्तान से बात करो लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि ये भाजपा सरकार है, अगर वहां से गोली आएगी तो हमारे जवान गोला भेजेंगे। हम झुकेंगे नहीं। शाह ने डॉ हर्षवर्धन और हंसराज हंस को जिताने की अपील करते हुए कहा कि अगर फिर से मोदी पीएम बने तो कश्मीर से धारा-370 को हटा देंगे। मोदी के आने से देश सुरक्षित होगा और अब्दुल्ला के मुताबिक कश्मीर में दूसरा पीएम नहीं बन सकेगा। मोदी जब तक पीएम रहेंगे ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे..’ कहने वाले जेल में होंगे। अब दिल्ली वालों को तय करना होगा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर वे किसे पीएम बनाएंगे।

इस अवसर पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 का लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए ऐतिहासिक था। पांच साल में प्रधानमंत्री मोदी ने जो दिन रात एक कर काम किए है हमें 2019 में उसके आधार पर चुनाव लड़ना है। बालाकोट में जो सैन्य कार्रवाई हुई उसके बाद देश की जनता ने मान लिया कि मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है। डाॅ हर्षवर्धन ने कहा कि आज हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत 21वीं सदी में विश्वगुरु बन सकता है और यह चुनाव निर्णायक होगा। इस चुनाव में देश की जनता उन्हें फिर से अपना पीएम चुनेगी और फिर उनके न्यू इंडिया नेतृत्व होगा। हमारी सरकार ने फानी तूफान आने से पहले ही उसके लिए पहले से व्यवस्था और प्रबंधन करके दिखा दिया कि हम देश के लोगों की केयर करना और समय से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी किस तरह सजग हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com