कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी के मतदाताओं से भावनात्मक अपील करते हुए खुद को एक बार फिर सीट से चुनाव जिताने की अपील की. उन्होंने भाजपा सरकार पर उनके लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को रोकने का आरोप लगाते हुए उन्हें गति प्रदान करने की बात कही. राहुल ने अमेठी की जनता को “अमेठी परिवार” के सदस्यों के तौर पर संबोधित करते हुए हिंदी में लिखे एक पत्र में कहा कि उन्होंने मजबूती से खड़े होने और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए जनता से ताकत हासिल की.
उन्होंने भाजपा पर “झूठ की फैक्टरी” खोलने और मतदाताओं को लुभाने के लिये बड़े पैमाने पर धन का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेठी के लोग इस जाल में नहीं फंसेंगे. अमेठी में छह मई को मतदान होना है. अमेठी में इस बार भी भाजपा ने राहुल के खिलाफ केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है. 2014 के चुनाव में राहुल ने स्मृति को एक लाख से ज्यादा मतों से पराजित किया था.
राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने क्षेत्र में विकास को रोक दिया है. उन्होंने परियोजनाओं को तेजी से पूरा कराने के लिये लोगों का समर्थन मांगा. राहुल ने लिखा, अमेठी मेरा परिवार है. मेरा अमेठी परिवार मुझे सचाई के साथ खड़े होने, गरीबों, दलितों का दर्द सुनने, उनकी आवाज उठाने और सभी को न्याय सुनिश्चित करने का संकल्प लेने की शक्ति देता है.
उन्होंने कहा, आपने मुझे जो स्नेह का पाठ पढ़ाया है, उसके आधार पर मैंने देश को उत्तर से दक्षिण तक और पूर्व से पश्चिम तक एकजुट करने का प्रयास किया है. अमेठी से तीन बार से सांसद राहुल ने कहा कि मेरा अमेठी के लोगों से वादा है कि जैसे ही कांग्रेस केन्द्र में सरकार बनाएगी, भाजपा द्वारा रोकी गईं योजनाओं को पूरी तेजी के साथ शुरू कर दिया जाएगा. 6 मई को परिवार के इस सदस्य को दोबारा जीताने के लिये भारी संख्या में मतदान करें.
कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा की विचारधारा की तुलना करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार को 15 से 20 उद्योगपतियों की सरकार बताया. उन्होंने लिखा, एक ओर मेरी ‘कर्मभूमि’ अमेठी से आवाज आ रही है कि किसानों, युवाओं, महिलाओं, गरीबों और छोटे दुकानदारों के लिये काम किया जाए, दूसरी ओर भाजपा की आवाज है, जो चाहती है कि सरकार सिर्फ 15-20 बड़े उद्योगपतियों के हाथों में रहे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने लखनऊ में कहा कि पत्र को सोशल मीडिया पर डाला जा रहा है. इसे पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर अमेठी के मतदाताओं तक भी पहुंचा रहे हैं.