कहीं ईवीएम खराब मिली तो कहीं वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं
उन्नाव : लोकसभा चुनाव में सोमवार को जमकर वोट पड़े। सुबह सात बजे से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें लग गईं। शाम तक मतदान प्रतिशत 59.33 पहुंच गया। सबसे ज्यादा मतदान मोहान विधान क्षेत्र में हुआ, जबकि सबसे कम मतदान पुरवा विधान सभा में रहा। उन्नाव में भाजपा के साक्षी महाराज, कांग्रेस के अन्नू टंडन, महागठबंधन के अरूण शंकर शुक्ल सहित नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जगह-जगह ईवीएम मशीन के खराबी की भी शिकायत आती रही। सूचना पर अधिकारी उसे ठीक कराते रहे।
पुरवा विधानसभा क्षेत्र के पकरा गांव में बने पोलिंग बूथ पर एकाएक मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच पुलिस को लाठी भी भांजनी पड़ी, जिससे गुस्सा होकर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया। सूचना पर पहुंचे डीएम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर वोट के लिए राजी किया। बिछिया विकास खंड के तारगांव मजरे पकरा गांव में ग्रामीणों ने विकास न होने पर नाराजगी जताई है। इसी क्रम में माखी थाना क्षेत्र के परमनी गांव में कुछ माह पहले हुई बच्चे की हत्या के अन्य आरोपितों की गिरफ्तार की मांग को लेकर परिजनों ने वोट डालने से मना कर दिया।
बांगरमऊ विधानसभा के डड़िया सोनौरा में मतदाताओं ने सड़क निर्माण बाधित होने के कारण वोट डालने से इंकार कर दिया। मोहान विधानसभा की तहसील हसनगंज के गांव सुन्दरपुर के बूथ संख्या 249 पर वोट न डालने का कारण बिजली और सड़क समस्या का हल न होना बताया है। मोहान विधानसभा के बारातीखेड़ा गांव के बूथ संख्या 116 पर मतदाताओं ने बिजली की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया। मौके पर डीएम व एसपी ने समझाया तो वोट पड़ने शुरू हुए। शहर कोतवाली क्षेत्र के हिन्दूखेड़ा गांव में रोड व खड़ंजे को लेकर मतदान बहिष्कार किया। प्रशासन के समझाने के बाद वोटिंग शुरू हुई।