कानपुर में 51.09 व अकबरपुर में 55.80 फीसदी मतदान

कानपुर : चौथे चरण के तहत कानपुर जनपद की नगर व अकबरपुर सीट पर मतदान हुआ। सुबह सात बजे से शुरु हुआ मतदान धीमा रहा, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ा मतदाताओं की कतारें मतदान बूथों पर लग गई। हालांकि दोपहर में तेज धूप में मतदाता कम निकले और शाम को मतदान तेजी से हुआ। इस तरह से नगर सीट पर कुल 51.09 व अकबरपुर लोकसभा सीट पर कुल 55.80 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के साथ ही दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।

17वीं लोकसभा के लिए देश में चल रहे चुनाव में सोमवार को चौथे चरण के लिए मतदान हुए। इसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदाताओं ने मतों का प्रयोग किया। कानपुर मंडल की बात की जाए तो यहां आने वाली फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, कानपुर नगर व अकबरपुर समेत पांच सीटों पर मतदान हुए। जबकि जिले की सीमा में शामिल बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में मिश्रिख सीट के लिए मतदाताओं ने मत डाले। जिले में आने वाली अकबरपुर व कानपुर नगर की सीटों पर जनता ने मत देकर अपना जनप्रतिनिधि व केन्द्र की सरकार चुनी। इन दोनों सीटों पर कुल 10 विधानसभाएं शामिल हैं। नगर से कुल नौ विधानसभाएं हैं, जबकि अकबरपुर लोकसभा सीट में आने वाली पांचवी विधानसभा अकबरपुर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com