लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 13 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान आज जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद विभिन्न नेताओं ने भी मतदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए उनसे लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया कि देश में 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव के तहत आज चौथे चरण का मतदान जारी है। मतदाताओं से अपील है कि वे सबसे पहले अपना वोट डालने का कर्तव्य निभायें। मायावती ने कहा कि मतदाताओं का यह प्रयास उनके अपने हित व कल्याण के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है।
अखिलेश बोले, आने वाले कल के लिए निर्णायक साबित होगा आज का चुनाव
वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में आज के मतदान को ‘महापरिवर्तन’ की प्रक्रिया का चौथा चरण बताया। उन्होंने कहा कि इसमें लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपना नागरिक अधिकार एवं दायित्व निभाने के लिए एकजुट होकर महामतदान करें। सपा अध्यक्ष ने कहा कि आज का चुनाव आने वाले कल के लिए निर्णायक साबित होगा। वहीं उनकी पत्नी और कन्नौज लोकसभा उम्मीदवार डिम्पल यादव ने ट्वीट में देश के हर नागरिक और विशेष रूप से महिलाओं से आग्रह किया कि वे आज के चुनाव में अपने परिवार और बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए मतदान में हिस्सा लें और दूसरों को भी प्रेरित करें। डिम्पल ने कहा कि आपका हर एक मत देश की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखेगा।