कांग्रेस महासचिव ने धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के मोहम्मदी में किया रोड शो
लखीमपुर खीरी : धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार जितिन प्रसाद के समर्थन में कांग्रेस की स्टार प्रचारक राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को मोहम्मदी पहुंची, जहां उन्होंने शाम करीब पांच बजे रोड शो किया। रोड शो के बाद आयोजित जनसभा में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वाराणसी में प्रधानमंत्री ने एक भी सड़क नहीं बनवाई है। किसी गांव गली या कस्बे में नहीं गए हैं। केवल प्रधान प्रचार मंत्री बनकर प्रचार कर रहे हैं। आप लोग जागरूक हो जाइए अपने वोटों का अधिकार समझिए जिनको आपने आसमान पर बैठाया है, उनको जमीन पर ले आइए।
प्रियंका गांधी का रोड शो पुवाया बैरियर से होते हुए बरबर चौराहा से गुलौली मोड़ पर समाप्त हुआ। एक किलोमीटर का सफर सवा घंटे में पूरा किया। रास्ते में बरबर चौराहे पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सभा में उन्होंने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप टीवी और अखबारों में इनका प्रचार देखते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों के लिए किसान सम्मान योजना चलाई थी वह भी जुमला साबित हुई। पांच साल में किसान की जबरदस्त दुर्दशा देखने को मिली है। कांग्रेस पार्टी की न्याय योजना के माध्यम से हर गरीब किसान को 72 हजार रुपए परिवार की महिला के खाते में पहुंचेंगे, जिन तीन राज्यों में मेरी सरकार अभी बनी है। 10 दिनों के अंदर कर्जा माफ करने का काम किया है।