वाराणसी : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाराणसी में पार्टी उम्मीदवार अजय राय को भरोसा दिया है कि उनके चुनाव प्रचार के लिए आयेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सियासी समर में उतरे अजय राय को प्रियंका ने रविवार को फोन कर बताया कि वाराणसी के चुनाव में रुक कर व्यापक जनसंपर्क के साथ चुनाव प्रचार करेंगी। प्रियंका ने अजय राय को दमदार नामांकन जुलूस के लिए अग्रिम बधाई दी और हौसला आफजाई की। पार्टी के प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रियंका गांधी ने राय के सत्ता के विरुद्ध लगातार आन्दोलन संघर्ष को सराहा और कहा कि इसी कारण कांग्रेस ने चुनाव में अपना भरोसा जताया और पार्टी नेतृत्व आपके साथ खड़ा है। वाड्रा ने उम्मीदवार के चुनाव अभियान तैयारियों की भी जानकारी ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन के पहले तक लोग मान रहे थे कि प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी। लेकिन प्रधानमंत्री के नामांकन के दिन पार्टी ने अजय राय को वाराणसी से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। खुद चुनाव ने लड़ने पर सफाई देते हुए प्रियंका ने कहा उनके पास 41 सीटों की जिम्मेदारी है और वो उस पर ध्यान केन्द्रित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी ने उन्हें पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी दी है। प्रियंका को जिन 41 सीटों की जिम्मेदारी मिली है उनमें से 26 सीटें पूर्वांचल की है। खास बात यह हैं कि पिछली बार(वर्ष 2014 में) भी अजय राय ही वाराणसी से लोकसभा के उम्मीदवार थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ उन्हें करारी हार मिली थी। महज 75 हजार वोटों से संतोष करना पड़ा था। उनकी जमानत तक जब्त हो गई थी।