कहा, चीनी मिल विक्रय मामले में मेरी कोई भूमिका नहीं
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कभी नीच नहीं कहा है। हमने हमेशा उन्हें ऊंची जाति का कहा है। मायावती ने शनिवार कोे बसपा कार्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि मोदी गुजरात में पहले अगड़ी जाति में आते थे। गुजरात में सत्ता में आने के बाद राजनीतिक स्वार्थ व वोट के लालच में अपनी जाति को पिछड़ी जाति में शामिल करवा लिया। जबकि वह मुलायम व अखिलेश यादव की तरह जन्मजात पिछड़ी जाति के नहीं हैं।
मायावती ने कहा कि चीनी मिलों के विक्रय के मामले में मुख्यमंत्री के रूप में मेरी कोई भूमिका नहीं है। यह फैसला कैबिनेट ने लिया था। मीडिया बढ़ाचढ़ाकर इसको पेश कर रही है। महागठबंधन को मिल रहे समर्थन से परेशान होकर भाजपा सीबीआई को तोते की तरह इस्तेमाल कर रही है। मायावती ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर चुनाव को धार्मिक रंग देने का प्रयास कर रही है।