सपा खेमे में दिख रहा मोदी के आने का खौफ
डिम्पल के रोड शो से गढ़ बचाने की कवायद
-दीपक पाठक
कन्नौज : चुनाव प्रचार के आखिरी दिन इत्र नगरी में राजनीति के महानायकों का संग्राम होगा और इस सीट पर हाई वोल्टेज प्रचार अभियान देखने को मिलेगा। इस वीवीआईपी सीट पर इस बार बीजेपी और महागठबंधन में कांटे की टक्कर हो रही है। सियासी हल्कों में कयास लगाये जा रहे हैं कि क्या समाजवाद के गढ़ में भाजपा मोदी मैजिक चला कर कमल खिला पाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के आने से सपा के गढ़ में चुनावी आंकड़े बदल सकते हैं। 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों में पीएम मोदी की रैली के बाद सपा का किला दरक गया था और 5 में से 4 सीटों पर भाजपा कामयाब हुई थी।
पूर्व मुख्यमंत्री के अखिलेश खेमे में मोदी के आगमन का खौफ साफ दिख रहा है। हालांकि गठबंधन के नेता कु0 मायावती और अजित सिंह को बुलाकर अखिलेश अपना दांव चल चुके हैं। सपा के गढ़ में 2017 में मोदी ने लोकसभा की 5 में से चार विधानसभाओं की तस्वीर पलट दी थी। समाजवाद के जनक लोहिया की कर्मभूमि में “नव समाजवाद” को अस्तित्व बचाने का डर सता रहा है। हालांकि कल प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डिम्पल यादव के रोड शो के जरिये अखिलेश अपने इस गढ़ को बचाने की कवायद करेंगे।