UP Board 10th-12th Result 2019: लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने कक्षा 10वीं-12वीं (UP Board Intermediate and High School) के परिणामों की घोषणा कर दी है. जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह ट www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. वहीं इसी से साथ छात्र aajtak.in और India Today Education पर सीधे परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें www.indiatoday.in/education-today/results पर क्लिक करना होगा. 10वीं कक्षा में 80.07% छात्र पास हुए हैं वहीं 12वीं में बागपत की तनु तोमर ने पहला स्थान हासिल किया है.
58 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी परीक्षा
इस साल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 58,06,922 छात्र उपस्थित हुए थे. इसमें से हाईस्कूल में 31,95,603 छात्रों ने थे, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए 26,11,319 थे.
6 लाख से ज्यादा छात्रों ने बीच में छोड़ी परीक्षा
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 8,354 परीक्षा केंद्र आयोजित किए गए थे. जिसमें 1,314 केंद्र संवेदनशील और 448 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र थे. नकल और धोखाधड़ी जैसे अपराधों से बचने से के लिए यूपी बोर्ड ने पिछले साल की तरह इस साल भी काफी सख्ती बरती थी जिसकी वजह से इस साल 6,52,881 छात्रों ने परीक्षा को बीच में छोड़ दिया था. ऐसे में 52 लाख से अधिक छात्र परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.
16 दिनों में हुई थी यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा
कैसे हुई थी यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा
इस साल परीक्षा का आयोजन 16 दिनों के भीतर किया गया था. 10वीं की परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से शुरू हुई और 28 फरवरी को हुआ था. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू हुई और 2 मार्च 2019 को समाप्त हुई थी.
नकल पर कड़ी नजर, लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में धोखाधड़ी जैसे अपराधों से बचने से के लिए कड़े इंतजाम किए थे. जिसके लिए 8,354 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें 1,314 केंद्र संवेदनशील और 448 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र थे. नकल पर लगाम कसने के कारण इस साल 6,52,881 छात्रों ने परीक्षा को बीच में छोड़ दिया था. ऐसे में 52 लाख से अधिक छात्र परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. बता दें, पिछले साल 11 लाथ से अधिक छात्रों ने परीक्षा को बीच में छोड़ दिया था.
3.20 करोड़ आंसरशीट का मूल्यांकन
आपको बता दें, परीक्षा के बाद, कुल 3.20 करोड़ आंसरशीट का मूल्यांकन 230 मूल्यांकन केंद्रों पर किया गया था. जिसकी जिम्मेदारी 1.25 लाख शिक्षकों की दी गई थी. वहीं 10वीं परीक्षा की 1.90 करोड़ आंसरशीट का मूल्यांकन 45732 शिक्षकों को दी गई थी. बता दें, कक्षा 12वीं की आंसरशीट की संख्या 1,30 करोड़ थीं.
जानें- कैसा रहा 2018 में 10वीं-12वीं की परीक्षा का रिजल्ट
यूपी बोर्ड ने पिछले साल परीक्षा के रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी कर दिए थे. वहीं इस साल रिजल्ट 2 दिन पहले घोषित कर दिए हैं.
कक्षा 10वीं के परिणाम, 75.16 फीसदी छात्र पास
पिछले साल यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिए थे. 10वीं की परीक्षा में 75.16 फीसदी छात्र पास हुए थे.
इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने 96 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था.
कक्षा 12वीं के परिणाम, 72.43 फीसदी छात्र पास
पिछले साल यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं में 72.43 फीसदी छात्र पास हुए थे. इस परीक्षा में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्या ने 93.20 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था. तीसरे स्थान पर अनन्या राय थी, जिन्होंने 92.60 फीसदी अंक हासिल किए थे.
2 साल अप्रैल महीन में जारी हो रहा है रिजल्ट
आपको बता दें, पिछले साल ऐसा पहली बार हुआ है जब यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के परिणाम अप्रैल महीने में जारी किए गए हो. पहले परीक्षा के परिणाम जून महीने में जारी किए जाते थे. लेकिन अब इस साल भी परीक्षा के परिणाम अप्रैल महीने में जारी किए जाएंगे.