बसपा की जगह गलती से दब गया भाजपा का बटन तो युवक ने काट डाली अंगुली

बुलंदशहर : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को मतदान हुआ। यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। किन्तु इस बीच यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाली खबर प्रकाश में आई है। यह घटना शिकारपुर की है, जहां एक वोटर ने गलती से उस पार्टी को वोट नहीं दिया, जिसे वो देना चाहता था। अपनी गलती का एहसास करते हुए वोटर ने गंडासे से अपनी अंगुली ही काट डाली।  बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल्लापुर हुलासन गांव के बसपा समर्थक एक युवक ने गलती से ईवीएम में कमल का बटन दबा दिया।
इसका अहसास होते ही उसने घर आकर आत्मग्लानि में अंगुली काट दी। पवन कुमार थाना कोतवाली शिकारपुर अंतर्गत अब्दुल्लापुर हुलासन गांव का रहने वाला है और बसपा का समर्थक है। वह गुरुवार को हुए मतदान में बसपा उम्मीदवार योगेश वर्मा को वोट देना चाहता था। मतदान केंद्र पर गया, वोट के लिए बटन दबाया, लेकिन उत्साह में उसने गलती से बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी के स्थान पर भाजपा उम्मीदवार का बटन चुनाव चिन्ह कमल को दबा दिया। पवन को अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह आत्मग्लानि से भर उठा। उसने घर लौटते ही अपनी अंगुली काट दी। परिजन आवाक रह गए। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद डॉक्टर ने पवन को घर भेज दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com