नई दिल्ली : कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े मामलों पर चुनाव आयोग से मिला। पार्टी प्रतिनिधमंडल ने आयोग से अन्य मुद्दों के साथ मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर भी उनके बयानों के चलते प्रचार संबंधी प्रतिबंध लगना चाहिए। आयोग से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के सामने पांच मुद्दे उठाए हैं। आयोग ने उन्हें आश्वसन दिया कि इन मुद्दों पर जांच चल रही है और जल्द ही कोई कार्रवाई की जाएगी।सिंघवी ने कहा कि पार्टी ने पहला मुद्दा रेलवे में टिकट और अन्य कागजातों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रचार का उठाया है। वहीं आयोग ने कहा है कि इस संबंध में कार्रवाई शुरू हो गई है और जल्द ही इस तरह के उल्लंघनों पर लगाम लग जाएगी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी ने प्रधानमंत्री के अपने अधिकारिक हेलीकॉप्टर से ब्लैक बाक्स ले जाने का मुद्दा भी उठाया है। प्रधानमंत्री अपने पद के पीछे अपने गैर-कानूनी कामों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी ने आयोग से इसकी शिकायत की है और आयोग ने कहा है कि मामला उसके संज्ञान में है। पार्टी नेता ने कहा कि आयोग ने हाल ही में घृणायुक्त वक्तव्यों पर प्रचार संबंधी रोक लगाकर एक मानक तय किया है। यह स्वतंत्र भारत के इतिहास में अबतक की बड़ी कार्रवाई है। आयोग को अपने द्वारा तय इस सिद्धांत का दायरा बढ़ाना चाहिए और प्रधानमंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई करनी चाहिए।