बेगूसराय (बिहार) : पिछले पांच वर्षों में देश से जिस प्रकार भ्रष्टाचार के समूल विनाश का काम तीव्र गति से चल रहा है। उससे भयभीत विपक्ष एकजुट होकर मोदी को सत्ता से अलग करना चाहता है ताकि एक बार फिर वह सब मिलकर देश के गरीब मजदूर किसानों का पैसा हड़प सकें। यह बात केन्द्रीय मंत्री और बेगूसराय के एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने शनिवार को चेरिया वरियारपुर के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क सभा में कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के जिस मुद्दे को विपक्ष नजरअंदाज कर अलगाववादियों, आतंकियों को बढ़ावा दे रहा था। उस राष्ट्रीय सुरक्षा को मुख्य मुद्दा बनाकर पांच वर्षों में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने अलगाववादियों, आतंकवादियों का सर्वनाश करने का मन बनाया है, लेकिन विपक्ष उनकी मंशा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।
उन्होंने कहा कि मुझ पर आरोप लगते हैं कि लोगों को पाकिस्तान भेजने की बात करता हूं लेकिन जो देश के खिलाफ गद्दारी करते हैं, भारत के टुकड़े करने की बात करते हैं, पाकिस्तान के साथ समझौते की बात करते हैं एवं भारत में रहकर पाकिस्तान का गुणगान करते हैं उन्हें सहर्ष पाकिस्तान चले जाने को कहता हूं और जब तक मेरी सांसें चलती रहेंगी, मैं वैसे लोगों के खिलाफ आवाज बुलंद करता रहूंगा। चाहे मुझ पर कितने भी आरोप प्रत्यारोप लगें।