मेनका के अल्पसंख्यक वाले बयान पर हेमा ने दिया जवाब
नयी दिल्ली : मथुरा से भाजपा उम्मीदवार और वर्तमान सांसद हेमा मालिनी ने कई मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखते हुए दोबारा जीत के प्रति अपना विश्वास जाहिर किया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हेमा ने कहा कि वह अपने अच्छे काम की बदौलत जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने और उनकी सरकार ने कई सारे अच्छे काम किए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि लोग फिर से चुनेंगे। पूरी व्यवस्था बदल रही है। लोग अब विकास चाहते हैं।
जाति आधारित राजनीति अब काम नहीं कर रही है। अल्पसंख्यक मतदाताओं को लेकर मेनका गांधी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर कई अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओँ ने उसका समर्थन किया। लेकिन, अगर नहीं भी करते तो भी आपको सभी लोगों की मदद करनी चाहिए। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कौन पक्ष में वोट देता है और कौन नहीं देता है। इस तरह की भावना मेरे अंदर नहीं है। सभी अलग-अलग तरह के होते हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से बीजेपी प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी की तरफ से अल्पसंख्यकों को लेकर शुक्रवार को दिए गए बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया गया है।