नई दिल्ली : देश की अग्रणी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी ने 4074 करोड़ रुपये का मुनाफा बताया है। टाटा समूह की कंपनी, टीसीएस ने भी अपनी चौथी तिमाही नतीजे जारी किए हैं लेकिन टीसीएस ने इंफोसिस की तुलना में दोगुना मुनाफा कमाया है। इंफोसिस ने पिछली तिमाही के मुकाबले मुनाफे में 13 फीसदी वृद्धि दर्ज की। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को जारी अपनी चौथी तिमाही के नतीजों में कंपनी ने मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की है, जो एक अच्छा संकेत है। वहीं कंपनी का डॉलर में राजस्व में भी 2.44 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वैसे कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 21.4 फीसदी रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले कम है। कंपनी ने अपने हर शेयर पर 10.50 रुपये का डिविडेंट देने का एलान किया है।