1. आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए 18 से 33 आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं। ओबीसी के लिए 3 वर्ष और एससी, एसटी कैटेगरी के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है। 10वीं पास (या आईटीआई) उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जनरल कैटेगरी के आवेदक का जन्म 01.07.2001 के बाद नहीं और 02.07.1986 से पहले नहीं होना चाहिए।
ओबीसी कैटेगरी के आवेदक का जन्म 01.07.2001 के बाद नहीं और 02.07.1983 से पहले नहीं होना चाहिए।
एससी/एसटी कैटेगरी के आवेदक का जन्म 01.07.2001 के बाद नहीं और 02.07.1981 से पहले नहीं होना चाहिए।
2. महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2019 है। ऑनलाइन फीस (Net Banking/ Credit Card/ Debit Card/UPI) जमा करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, एसबीआई चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल, पोस्ट ऑफिस चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है। एप्लीकेशन फाइनल रूप से सब्मिट करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल था।
3. इन पदों पर निकली हैं भर्तियां
4. परीक्षा तिथि, वेतनमान एवं आरक्षण
सीबीटी का संभावित समय सितंबर-अक्टूबर 2019 बताया गया है। 7वें सीपीसी पेय मैट्रिक्स के लेवल-1 के मुताबिक वेतन मिलेग।
इन भर्तियों में जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा।
5. यहां जानें कहां कितनी निकली है वैकेंसी
6. आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे।
एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी, अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से पिछले वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो पूरे 250 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे।
7. चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा।
8. मार्क्स नॉर्मलाइजेशन और नेगेटिव मार्किंग
सीबीटी में मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई जाएगी। कुल वैकेंसी के तीन गुना उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा।
नेगेटिव मार्किंग
पिछले बार की तरह इस बार भी ग्रुप डी सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।
9. नीचे दी गई वेबसाइट्स के लिंक से अपने आरआरबी पर जा सकते हैं।
10. ग्रुप डी मिलाकर रेलवे में 1,42,648 वैकेंसी
ग्रुप डी के विस्तृत नोटिफेशन के बाद हाल में निकली रेलवे में वैंकेंसी की संख्या 1,42,648 हो गई है। ग्रुप डी से पहले RRB Ministerial की 1665 वैकेंसी, RRB NTPC की 35277 वैकेंसी और RRB मेडिकल स्टाफ के लिए 1937 पदों पर वैकेंसी जारी हो चुकी है। इन सभी पदों के लिए आवेदन की पक्रिया जारी है।