जम्मू : किश्तवाड़ में एक संदिग्ध आतंकी ने आरएसएस के नेता चन्द्रकांत पर मंगलवार को जिला अस्पताल में हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि इस हमले में उनके निजी सुरक्षाकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। आतंकी सुरक्षाकर्मी का हथियार छीनकर मौके से फरार हो गया। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है और संदिग्ध आतंकी की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। चन्द्रकांत अपने सुरक्षाकर्मी के साथ जिला अस्पताल की ओपीडी में चेकअप करवाने आए थे और इसी दौरान बुर्का पहने एक संदिग्ध आतंकी ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में चन्द्रकांत घायल हो गए जबकि उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी राजेन्द्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। किश्तवाड़ में मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलम्बित कर दिया है और शहर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कफर्यू जैसी पाबंदियां लगा दी गई हैं। सुरक्षाबलों ने संदिग्ध आतंकी की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग अस्पताल के बाहर पहुंच गए और पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया।