अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2019) का छठाँ दिन
लखनऊ : सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 101 देशों की शिक्षात्मक फिल्मों का आनन्द उठाने हजारों की संख्या में पधारे छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों की गहमा-गहमी व चहल-पहल से बाल फिल्मोत्सव का छठा दिन आज उल्लास व उमंग से सराबोर रहा। सी.एम.एस. कानपुर रोड के सम्पूर्ण परिसर में जहाँ-तहाँ छात्रों के झुण्ड इन्हीं मनोरंजक व शिक्षात्मक फिल्मों की चर्चा करते नजर आये। इससे पहले, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे स्थानीय दैनिक नवभारत टाइम्स के स्थानीय संपादक सुधीर मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर बाल फिल्मोत्सव के छठे दिन का उद्घाटन किया जबकि छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु पधारे फिल्म अभिनेता शाहबाज खान व रूमी सिद्दीकी, बाल कलाकार अमन सिद्दीकी व यूनुस खान एवं फिल्म निर्देशक पार्थो घोष ने समारोह की रौनक में चार-चांद लगा दिये। छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए फिल्म जगत की इन हस्तियों ने एक स्वर से कहा कि सी.एम.एस. का यह बाल फिल्मोत्सव अपने आप में अनूठा है, जो किशोर व युवा पीढ़ी को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने के साथ ही जीवन मूल्यों व चारित्रिक उत्कृष्टता की शिक्षा भी दे रहा है। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि सुधीर मिश्रा, स्थानीय संपादक, नवभारत टाइम्स, ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव बच्चों के साथ ही साथ अभिभावकों व शिक्षकों में भी समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने में मदद करेगा। मुझे विश्वास है कि इस बाल फिल्मोत्सव का युवा पीढ़ी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
आई.सी.एफ.एफ.-2019 के छठें दिन का शुभारम्भ आज अहमद एच शेख द्वारा निर्देशित भारतीय बाल फिल्म ‘10 कूल कीज’ से से हुआ। इसके अलावा सी.एम.एस. कानपुर रोड के मेन ऑडिटोरियम के अलावा अन्य सात मिनी आडिटोरियम में भी देश-विदेश की अनेक फिल्मों का प्रदर्शन हुआ, जिनमें इनसाइड टाइम, द शेफर्ड ऑफ द स्टार्स, हमारी पलटन, लेसन ऑफ ज्वाय, अपना शहर, फैंटम, द बार्डर, छुप छुप रहती बेटी, एन आइडिया टू सेव द प्लेग्राउण्ड, रवि, द स्पैरो, ग्रोइंग स्ट्रांग, डंप द जंक, माई ग्रैण्ड मा, एक यात्रा, व्हेअर इट कम्स फ्राम, द न्यू ब्वाय, ऑन माई माइंड, आओ दोस्ती करें, मैजिक प्ले, अंगुलिमाल, द वंडर ऑफ लाइट आदि प्रमुख हैं। बाल फिल्मोत्सव में आज 26 विद्यालयों के 10,000 से अधिक छात्र सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में पधारे, जिनमें जागरण पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, राजकुमार एकेडमी, सेंट फिडेलिस कालेज, सिटी इण्टरनेशनल स्कूल, ईशाबेला थोबर्न इण्टरमीडिएट कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर, बाल विकास मान्टेसरी स्कूल, गायत्री बाल विद्या मंदिर, भारतीय बालिका विद्यालय इण्टर कालेज, बाल विहार स्कूल, ज्ञानदीप पब्लिक इण्टर कालेज, बड्स एण्ड ब्लाजम स्कूल एवं सेन्ट्रल पब्लिक कालेज आदि शामिल हैं।
बाल फिल्म महोत्सव में पधारे फिल्म निर्देशक पार्थो घोष, अभिनेता शहबाज खान व रूमी सिद्दीकी एवं बाल कलाकार अमन सिद्दीकी ने आज अपरान्हः सत्र में सी.एम.एस. कानपुर रोड पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से भी मुलाकात की और खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिल्म जगत की हस्तियों ने कहा कि हर चीज किताबों से या घर पर नहीं सीखी जा सकती, किन्तु इस महोत्सव में बच्चों को विभिन्न देशों की जो शिक्षात्मक बाल फिल्में देखने को मिल रही है, इनमें जीवन के विविध आयाम समाये हुए हैं जो छात्रों को सही व गलत का चुनाव करने की योग्यता प्रदान करेंगे। फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन व प्रख्यात शिक्षाविद डा. जगदीश गाँधी, संस्थापक, सी.एम.एस. ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है जो छात्रों को एवं खासकर युवा पीढ़ी को चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास की प्रेरणा दे रहा है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि विश्व एकता व विश्व शान्ति को समर्पित इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव की गरिमा बढ़ाने हेतु फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियों का आगमन हो रहा है।