मेष – आपके कामकाज और बिजनेस का दायरा बढ़ने की संभावना है. इससे आपको फायदा होगा. महत्वपूर्ण काम निपटाने की कोशिश जरूर करें. अधूरे काम पूरे करने की योजना बन सकती है. दूसरों पर आपका पॉजिटिव असर पड़ सकता है. किसी अधिकारी या बुजुर्ग से सफल मुलाकात के योग बन रहे हैं.
वृष – आज आपको अपने लक्ष्य पर गंभीरता से ध्यान देना होगा. पैसों के मामले में पार्टनरशिप की नई व्यवस्था हो सकती है. महत्वपूर्ण लोगों से कॉन्टैक्ट हो सकता है. अपनी सेहत का ध्यान रखें. रोजमर्रा के काम बढ़ सकते हैं, लेकिन उनका फायदा आपको आने वाले दिनों में मिलेगा.
मिथुन – करियर में आगे बढ़ना है, तो काम पर ही ध्यान दें. मेहनत से काम करेंगे, तो आने वाले दिनों में बड़ी सफलता भी मिल सकती है. प्रेम संबंधों में नई शुरुआत का मौका आज आपको मिल सकता है. आपको मदद और सफलता भी समय-समय पर मिल सकती है. संतान पर ध्यान दें.
कर्क – कन्फ्यूजन की स्थिति से निपटने की कोशिश में आप सफल हो सकते हैं. धैर्य और कोशिश के बीच संतुलन रखेंगे, तो ज्यादातर समस्याएं सुलझ सकती है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. किसी एक व्यक्ति के साथ आपके संबंधों के बीच कोई मामला सुलझने के योग बन रहे हैं. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी में अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं. नई जिम्मेदारी भी मिलने की भी संभावना है.
सिंह – आपके विचारों में तेजी आ सकती है. आपको अपने कामकाज की बारीकियों पर भी ध्यान देना होगा. बड़ी परेशानियों से निपटने के लिए पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद मिलने के योग हैं.
कन्या – मेहनत से सफलता मिल सकती है. आज आप थोड़े संतोषी होने की भी कोशिश करें. जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. काम पर पूरा ध्यान दें. कार्यक्षेत्र में आने वाली कोई रुकावट या परेशानी आप पूरे उत्साह से सुलझा सकते हैं. साथ काम करने वालों से मदद मिल सकती है. यात्रा का कार्यक्रम बनने की संभावना है.सामाजिक स्थिति अच्छी रहेगी. आपका कामकाज भी बढ़ सकता है.
तुला – कोई भी फैसला करने से पहले किसी अनुभवी से सलाह जरूर लें. आप जो कहेंगे वो पूरा करने की कोशिश भी कर सकते हैं. अपना मन स्पष्ट कर लें. ऑफिस का कामकाज आप बहुत व्यावहारिक ढंग से निपटाने की कोशिश करेंगे. बिजनेस के ज्यादातर मामलों में आपकी जवाबदारी बढ़ सकती है. संभावितनुकसान और परेशानी से निपटने की तैयारी रहेगी. आपकी आर्थिक स्थिति भी सामान्य हो सकती है.
वृश्चिक – कुछ लोगों से संबंध अच्छे होने के योग हैं. आप दूसरों की जरूरतों को लेकर संवेदनशील हो सकते हैं. कोई नया काम हाथ में लेने के पहले पुराना काम निपटाने की कोशिश करें. उतना ही काम हाथ में लें, जितना आपके लिए संभव हो. आज किए गए कुछ नए कामकाज से आपको आने वाले दिनों में फायदा होसकता है. धैर्य और संयम रखें. परिवार की समस्या पहले से कुछ कम भी हो सकती है.
धनु – आज आप कुछ अच्छे फैसले भी ले सकते हैं. खुद पर कॉन्सन्ट्रेट करने से फायदा हो सकता है. खुद को समय भी देंगे. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके भी आज आपको मिल सकते हैं. किसी के साथ कोई खास बात करनी हो, तो आज ही निपटाने की कोशिश करें. आप जो चाहते हैं, आज अपने व्यक्तित्व के दम पर पाने मेंसफल हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र और बिजनेस में आपको सफलता मिल सकती है. फायदा हो सकता है.
मकर – मन लगा कर मेहनत करेंगे. आज आप अपनी मेहनत और कॉन्टैक्ट के दम पर समाज और परिवार दोनों के काम पूरे कर सकते हैं. खासतौर पर पैसों के मामलों को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति खत्म होने की संभावना है. भरोसे का कोई व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है. अपने स्वभाव और व्यवहार पर कंट्रोलरखें. पार्टनरशिप में आपके लिए गए फैसले फायदेमंद हो सकते हैं.
कुंभ – मन लगा कर मेहनत करेंगे. खासतौर पर पैसों के मामलों को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति खत्म होने की संभावना है. भरोसे का कोई व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है. अपने स्वभाव और व्यवहार पर कंट्रोल रखें. पार्टनरशिप में आपके लिए गए फैसले फायदेमंद हो सकते हैं. पुरानी योजनाएं भी पूरी होने के योग हैं.
मीन – आज आप अपनी प्लानिंग में कुछ अच्छा बदलाव कर सकते हैं. पाटर्नर के साथ पुरानी अनबन खत्म हो सकती है. दोस्तों की सलाह आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. नए दोस्त भी बनेंगे. सामाजिक कॉन्टैक्ट्स के दम पर आपका कोई काम भी पूरा हो सकता है. किसी काम को पूरा करने के लिए लोगों की मददमिल सकती है. फैसले लेने के लिए अच्छा दिन है. जरूरी काम भी समय से निपट सकते हैं.