जम्मू-कश्मीर: त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, तीन आतंकी घिरे

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकी घिरे हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल के ब्रानापथरी काहिल इलाके में रविवार सुबह गोलीबारी हुई। आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना की 42 आरआर, सीआरपीएफ की 180 बटालियन और एसओजी की एक संयुक्त टीम ने ब्रानापथरी काहिल में एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया।

इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसका उन्हें सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जहां ये मुठभेड़ चल रही है, वो जंगल का इलाका है। फिलहाल गोलीबारी नहीं हो रही है, लेकिन सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन चला रखा है। सूत्रों के अनुसार, जैश ए मोहम्मद के दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों ने घेर रखा है।

इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। मारा गया एक आतंकी राहिल राशिद एम टेक डिग्रीधारी है। इलाके में कुछ और आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के चलते सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। 

मारे गए आतंकियों की पहचान राहिल राशिद शेख निवासी नुनार गांदरबल और बिलाल अहमद केयघाम शोपियां के तौर पर हुई है। लोकसभा चुनाव से पहले इस कार्रवाई को इलाके में बड़ी सफलता माना जा रहा है। 

सेना को सूचना मिली थी कि शोपियां के इमाम साहिब इलाके में कुछ आतंकवादी छिपे हैं। इसके आधार पर सेना ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। उसी दौरान आतंकियों ने गोलाबारी शुरू कर दी। सेना के जवानों की जवाबी फायरिंग में दो आतंकी मारे गए। 
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आतंकी एक इलाके से निकल रहे थे कि अचानक सेना की आतंकियों पर नजर पड़ी, जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com