राज ठाकरे का PM पर गंभीर आरोप, कहा- कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलने में गंवा दिए पांच साल

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में मिला जनादेश खो चुके हैं और पिछले पांच साल केवल कांग्रेस के समय शुरू की गई योजनाओं के नाम बदलने में निकाल दिए। हिंदी नव वर्ष के अवसर पर मनाए जाने वाले त्योहार गुड़ी पड़वा के अवसर पर शनिवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में मनसे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि राहुल गांधी को भी प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिलना चाहिए।

उन्होंने अमेरिका के एक बयान का जिक्र किया जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान के बेड़े में शामिल सभी एफ-16 विमानों का हिसाब है जबकि भारत सरकार का दावा है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया गया था। ठाकरे ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने झूठ क्यों बोला? इस पर उन्हें जवाब देना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि पीएम मोदी को इतना बड़ा अवसर मिला था, जब भाजपा ने 2014 में बहुमत हासिल किया। आपने पांच साल में क्या किया?’

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा के पिछले पांच साल के शासन में पीएम मोदी ने हर चीज का झूठ का प्रचार किया है। चाहे भारतीय वायुसेना(आईएएफ) का स्ट्राइक हो या अच्छे दिन और हरेक भारतीय के खोते में 15 लाख रुपये देने, विकास, रोजगार, नोटबंदी, मेक इन इंडिया आदि सरकार की विभिन्न नीतियां व वादे हों, सबमें उन्होंने झूठ ही फैलाया है।

कांग्रेस और महागठबंधन के समर्थन की अपील
मनसे प्रमुख ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई में महागठबंधन का समर्थन करने की अपील की। ठाकरे ने कहा कि नोटबंदी के दौरान कतारों में घंटों खड़े रहने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और अब तक साढ़े चार करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई हैं। उन्होंने पार्टी(भाजपा) को खड़ा करने वाले लालकृष्ण आडवाणी जैसे बुजुर्ग नेताओं को दरकिनार कर पार्टी पर कब्जा जमाने के लिए पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की निंदा भी की।

राज ठाकरे ने कहा कि जिस तरीके से मोदी को प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया गया, उसी तरह से राहुल गांधी को भी प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिलना चाहिए। हो सकता है कि वह देश के लिए बेहतर करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com