प्रयागराज। लोकसभा चुनाव 2019 में मतदाताओं को रिझाने के लिए कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े वादों का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है। अधिवक्ता मोहित कुमार ने जनहित याचिका दाखिल कर कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को चुनाव आचार संहिता के खिलाफ बताया है। याचिका की सुनवाई शुक्रवार पांच अप्रैल को होने की उम्मीद है।
याची मोहित कुमार ने याचिका में कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में छह हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 72 हजार रुपये सालाना 25 फीसद गरीबों के खाते में भेजने का वादा किया है। यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। याचिका में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
बता दें कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में 2030 तक गरीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के तहत पांच करोड़ सबसे गरीब परिवारों को न्यूनतम आय योजना ‘न्याय’ के तहत हर साल 72 हजार रुपये दिए जाने का वादा किया गया है।