लोकसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की खबरों पर पूर्ण विराम लग गया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वह लोकसभा चुनावों के लिए आप के साथ गठबंधन नहीं करना चाहते हैं. केजरीवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने इनकार के बाद दोनों पार्टियां लोकसभा चुनावों के रण में एक साथ नहीं उतरेंगी.
शीला दीक्षित भी कर चुकी हैं गठबंधन से इनकार
राहुल गांधी से पहले दिल्ली कांग्रेस प्रमुख शीला दीक्षित ने कहा था, आपको कुछ घंटों यानि आज शाम तक या कल तक पता चल जाएगा. इसकी आधिकारिक घोषणा होगी. वहीं कांग्रेस ने दिल्ली इकाई ने सभी सात सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के पैनल बनाए हैं जिन्हें स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रखा जाएगा.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हर सीट पर तीन-चार नामों का पैनल तैयार किया है जिनमें दिल्ली कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम भी शामिल हैं. दिल्ली कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ”दिल्ली की सभी सात सीटों की उम्मीदवारी के लिए करीब 80 संजीदा दावेदारों के आवेदन आए थे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इनमें से संभावित उम्मीदवारों के नामों का पैनल बनाया है.
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा चुनावी मुद्दा नहीं
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तालमेल की खबरों के बीच कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे को चुनावी मुद्दा मानने से इनकार कर दिया था. पार्टी की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा था कि कांग्रेस राष्ट्रीय मसलों पर चुनाव लड़ेगी और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा, प्रचार अभियान के समय नहीं उठाया जाएगा.