अक्षय कुमार की फिल्म केसरी की बॉक्स ऑफ़िस पर 10 वें दिन रफ़्तार बढ़ गई, 116 करोड़ पार

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी (Kesari) की बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 10 वें दिन रफ़्तार बढ़ गई और फिल्म अब 116 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है l इस साल की सबसे तेज़ सौ करोड़ कमाई करने वाली केसरी को 150 करोड़ तक पहुँचने का पूरा चांस है l

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर केसरी ने अपनी रिलीज़ के 10वें दिन यानि इस शनिवार को छह करोड़ 45 लाख रूपये का कलेक्शन किया और अब कुल कमाई 116 करोड़ 76 लाख हो गई है l  केसरी को 21 करोड़ 6 लाख रूपये से ओपनिंग मिली थी और सोमवार तक 125 करोड़ रूपये तक पहुँचने की उम्मीद है l उत्तर भारत में जिस तरह से फिल्म को अच्छा कलेक्शन मिल रहा है फिल्म अगले वीकेंड तक 150 करोड़ तक पहुँच जायेगीl  

फिल्म को होली के दिन रिलीज़ किया गया था इसलिए चार दिन का वीकेंड मिला था l तीन दिन में 50 करोड़ रूपये की कमाई करने वाली केसरी ने चौथे दिन 75 करोड़ रूपये और 7वें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था l ये फिल्म इस साल की हाईयेस्ट वीक ग्रॉसर है l इससे पहले गली बॉय ने एक हफ़्ते में (8 दिन का था) 100 करोड़ 30 लाख रूपये और टोटल धमाल ने 7 दिनों के हफ़्ते में 94 करोड़ 55 लाख रूपये की कमाई की थीl

केसरी, बैटल ऑफ़ सारागढ़ी की कहानी हैl 12 सितम्बर 1897 को अंग्रेजों और अफ़्ग़ान ओराक्ज़ई जनजातियों के बीच लड़ा गया था। यह युद्ध अब के पाकिस्तान में स्थित उत्तर-पश्चिम फ्रण्टियर प्रान्त (खैबर-पखतुन्खवा) में हुआ। तब सिख ब्रिटिश फ़ौज में सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन थी, जिसमें 21 सिख थे, जिन पर 10000 अफ़्ग़ानों ने हमला किया था । सिखों का नेतृत्व कर रहे हवलदार ईशर सिंह ने मरते दम तक लड़ने का फैसला किया । इसे सैन्य इतिहास में इतिहास के सबसे महान एंड बैटल यानि अन्त वाले युद्धों में से एक माना जाता है। जंग के दो दिन बाद दूसरी ब्रिटिश भारतीय सेना द्वारा ने उस जगह पर फिर कब्ज़ा कर लिया था। सिख सैनिक इस युद्ध की याद में 12 सितम्बर को सारगढ़ी दिवस मनाते हैं l 

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी केसरी शुरुआत में भारत में 3600 और ओवरसीज में 600 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है l ये फिल्म भारतीय जांबाजों के वीरता और साहस की कहानी है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com