चुनाव आयोग ने आम चुनावों के लिए मतदाताओं को शिक्षित एवं सूचित करने के लिए शनिवार को देशभर के 150 से ज्यादा सामुदायिक रेडियो स्टेशनों से संपर्क किया. यह अपनी तरह की अनूठी पहल है.
आयोग ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन ‘इंडियन इंस्ट्टीयूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) की ओर से ‘सीकिंग मॉर्डन एप्लीकेशंस फॉर रीयल ट्रांसफॉरमेशन’ (स्मार्ट) की साझेदारी में यहां आईआईआईडीईएम, द्वारका में किया गया.
आयोग ने बताया कि कार्यशाला का मकसद मतदाताओं को शिक्षित और जागरुक करने में सामुदायिक रेडियो का प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण सुनिश्चित करना था. वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिंह ने कहा कि देश के आखिरी मतदाता तक पहुंचने के लिए सामुदायिक रेडियो एक बेहतरीन माध्यम है.
उन्होंने कहा कि मतदाताओं को प्रोत्साहित करने, मतदाता सूची में उन्हें शामिल करने, उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाने, उन्हें उनके अधिकार और जिम्मेदारियों के प्रति शिक्षित करने और उन्हें जागरूक एवं शिक्षित मतदाता बनाने में सामुदायिक रेडियो एक अहम भूमिका निभा सकता है.