यूपी कॉलेज से डा.अरविन्द कुमार सिंह हुए सेवानिवृत

वाराणसी : उदय प्रताप इंटर कालेज में भूगोल प्रवक्ता एवं पूर्व एनसीसी अधिकारी डा.( मेजर ) अरविन्द कुमार सिंह अट्ठाईस वर्षो की सेवाकाल के उपरांत शनिवार को सेवानिवृत हो गए। डा. सिंह को भूगोल विषय में उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए शिक्षा निदेशक माध्यमिक के द्वारा 2011 में सम्मानित किया गया था। रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आपको कर्तव्यनिष्ठा एवं कार्यकुशलता के लिए 2002 एवं 03 में राष्ट्रीय स्तर पर दो बार सम्मानित किया गया। 2006 में आपको प्रदेश के सर्वोम एनसीसी अधिकारी घोषित किया गया।

समाज में अनुकरणिय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आपने शाह नर्सिगं होम को नेत्र और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को मरणेापरांत अपना शरीर दान कर दिया। डा. सिंह ने बताया कि सेवानिवृति के उपरान्त देश के युवाओं देश के प्रति अभप्रेरित करने का कार्य करूगा। इसके लिए विश्वविद्यालयों एवं विद्यालयों में अपने व्याख्यान दूंगा। सेवानिवृत्ति के उपरान्त डा. सिंह ने परिसर स्थित राजर्षि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और साथ ही विद्यालय की समस्त इकाइयों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की।

डॉ.अरविंद सिंह की खास उपलब्धि

उत्कृष्ट परीक्षा फल के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 2011 में सम्मानित
रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 2002 एवं 2003 में एनसीसी में उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित
2006 मे प्रदेश के सर्वोतम एनसीसी अधिकारी घोषित
शाह नर्सिगं होम को नेत्र और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को मरणेापरांत शरीर दान

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com