गुजरात के पंचमहल से बीजेपी सांसद प्रभात सिंह चौहान लोकसभा चुनावों में पार्टी से टिकट ना मिलने से नाराज हैं. प्रभात सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी ने बेशक उन्हें टिकट नहीं दिया हो, लेकिन वह फिर भी चुनावी रण में उतरेंगे और अपनी दावेदारी को पेश करेंगे.
दावेदारी के साथ किया जीत का दावा
चौहान ने कहा, ‘‘मैं पंचमहल से यह चुनाव लडूंगा. मैं लडूंगा और जीतूंगा. मैं अपना नामांकन एक अप्रैल को दाखिल करूंगा..अब इससे अधिक कुछ और नहीं बता सकता.’’
भविष्य की योजना नहीं बताना चाहते हैं चौहान
जब उनसे पूछा गया कि वह किसी अन्य दल में शामिल होंगे तो 77 वर्षीय सांसद ने अपने भविष्य की योजना को बताने से इनकार कर दिया. वह 2009 से दो बार सांसद रह चुके हैं. इससे पहले दिन में राकांपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख जयंत पटेल ने उनसे मुलाकात करके दावा किया कि वे उनकी पार्टी के संपर्क में हैं. बीजेपी ने इस बार निर्दलीय विधायक रतनसिंह राठौड़ को टिकट दिया है.