4 अप्रैल नामांकन की लास्ट डेट, 8 को नामवापसी, 23 को वोटिंग
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तीसरे चरण की अधिसूचना जारी कर दी। तीसरे चरण में नामांकन की अंतिम तिथि चार अप्रैल है। नामांकन की जांच पांच अप्रैल को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अप्रैल है। इस चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों और जम्मू-कश्मीर की एक अनंतनाग सीट के एक हिस्से में मतदान होगा। इस चरण में गुजरात, केरल और गोवा की क्रमश: सभी 26, 20 और द लोकसभा सीटों और केन्द्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव और दादरा एवं नागर हवेली की एक-एक सीट पर मतदान होगा। साथ ही ओडिशा 42 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होगा।
इसके अलावा बिहार की पांच सीट अररिया, झंझारपुर, सुपौल, खगड़िया, मधेपुरा; छत्तीसगढ़ की सात सीटों कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा; कर्नाटक की 14 सीटों बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, चिक्कोडी, बेलगांव, बगलकोट, धारवाड़ा, उत्तर कन्नड़, बेल्लारी, हावेरी, शिमोगा, दावणगेरे; जम्मू कश्मीर की एक सीट अनंतनाग; महाराष्ट्र की 14 सीटों रावेर, जलगांव, औरंगाबाद, जालन, पुणे, बारामती, रायगढ़, सातारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, कोल्हापुर, हटकानांगले; ओडिशा की छह सीटों ढेंकानाल, कटक, पुरी, संबलपुर, क्योंझर, भुवनेश्वर; उत्तर प्रदेश की दस सीटों संभल, मुरादाबाद, रामपुर, एटा, बदायूं, फिरोजाबाद, मैनपुरी, आंवला, बरेली, पीलीभीत; पश्चिम बंगाल की पांच सीटों मालदा उत्तर, बालुरघाट, जंगीपुर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद; असम की चार सीटों कोकराझार, धुबड़ी, गुवाहाटी, बारपेटा में मतदान होगा।