पतारा क्षेत्र के तरगांव में गुरुवार सुबह हृदयविदारक घटना ने झकझोर दिया और सभी की आंखें नम हो गईं। गांव में दादी सास की अंत्येष्टि में आए दामाद ने भी दुनिया छोड़ दी। ट्रैक्टर की प्रेशर ट्राली में दबकर उसकी मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी व सास रो रोकर बेसुध हो गईं और गांव में मातम छा गया।
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के गांव गेंदामऊ निवासी राधेश्याम प्रजापति के 26 वर्षीय पुत्र शिवम की शादी तीन साल पहले तरगांव में राम औतार की पुत्री निधि से हुई थी। 105 वर्षीय दादी सास राजरानी की मौत की सूचना पर शिवम् गुरुवार सुबह पत्नी व बच्चों के साथ अंत्येष्टि में शामिल होने ससुराल आया था। करीब 10 बजे अंत्येष्टि की तैयारी दौरान शव यात्रा के लिए इंद्रपाल सेंगर का ट्रैक्टर आया था।
ट्राली में मिट्टी होने के चलते चालक ने प्रेशर ट्राली को उठाया। मिट्टी गिरने के बाद ट्राली का हायड्रोलिक फंस गया, जिसे देखने के लिए शिवम खुद नीचे घुसकर मरम्मत का प्रयास करने लगा। इस दौरान प्रेशर लीक होने के चलते अचानक तेज आवाज के साथ ट्राली नीचे आ गिरी, जिसमें दबकर शिवम की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, सास छिदाना व पत्नी निधि का रो रोकर बेसुध हो गईं। जानकारी मिलते ही रूरा से परिजन भी आ गए। प्रभारी निरीक्षक हरमीत सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराई जाएगी।