मैनपुरी : दिल्ली से लखनऊ आ रही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एक रोडवेज बस में रविवार देर रात आग लग गई। आग लगने से चार यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि दो झुलस गए। मृतकों में महिला , एक बच्ची और दो युवक शामिल हैं। सभी घायल सैफई के आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हैं। पुलिस के मुताबिक मृतकों में चालक व परिचालक लखनऊ के रहने वाले बताये जा रहे हैं जबकि महिला और बच्ची की पहचान नहीं हो सकी है। शवों को पोस्टमार्टम ेकि लिए भेज दिया है। लखनऊ डिपो की बस रविवार रात करीब दो बजे यात्रियों को लेकर दिल्ली से लखनऊ रवाना हुई। बस में चार यात्रियों के अलावा दो चालक, एक परिचालक भी मौजूद थे। रात दो बजे बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर थाना करहल क्षेत्र में मीठेपुर के पास बस के आगे चल रहे वाहन का टायर फट गया। इस कारण बस चालक ने ब्रेक लगाए, तो बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर लगते ही बस में आग लग गई। इस दौरान बस के दो यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं एक चालक और परिचालक के साथ बस में सवार महिला यात्री व उसकी पांच वर्षीय बेटी जिंदा जल गई जबकि घायल चालक और दोनों यात्रियों को सैफई के आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई। राहत बचाव के दौरान हाईवे काफी देर तक जाम लगा रहा। आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।