शिवकुटी थाना क्षेत्र के रसूलाबाद इलाके में सोमवार की सुबह मो. कासिम को बदमाशों ने गोली मार दी। वहां पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे लेकर एसआरएन अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुराना विवाद व रुपये का लेनदेन बताया जा रहा है।
कैसे हुई वारदात
ई-रिक्शा संचालक मो. कासिम रसूलाबाद का रहने वाला था। सोमवार की सुबह करीब दस बजे वह अपने घर से सवारी ढोने के लिए निकला था। अभी वह थोड़ी ही दूर गया था कि इसी दौरान बाइक से हमलावरों ने उसे घेर लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता, बदमाशों ने उसे निशाना बनाते हुए दो गोली मार दी। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए।
आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
वारदात के बाद वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मो. कासिम को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले गई, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर कासिम की मौत की सूचना पर रसूलाबाद में लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
होली पर रसूलाबाद में बवाल हुआ था, तीन संदिग्धों को पुलिस ने उठाया
बता दें कि होली पर रसूलाबाद के इसी इलाके में दो पक्षों में बवाल हुआ था। इसी विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। वहीं रुपये के लेनदेन का विवाद भी सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है। मुहल्ले में तनाव की स्थिति बनी हुई है।