सीएमएस गोमती नगर ऑडिटोरियम में विश्व एकता सत्संग
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व एकता सत्संग में बोलते हुए बहाई धर्मानुयायी, प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने कहा कि विश्व सरकार के गठन से ही विश्व मानवता का कल्याण सुनिश्चित किया जा सकता है। सी.एम.एस. के बच्चों को प्रारम्भ से ही भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान की जाती है ताकि वे बड़े होकर विश्व सरकार के गठन में अपेक्षित सहयोग कर सकें और इसीलिए सी.एम.एस. छात्रों को ‘जय जगत’ का नारा दिया गया है। ‘जय जगत’ के नारे में पूरे विश्व की जय की भावना सन्निहित है। विश्व सरकार के गठन के बाद दुनिया से लड़ाइयां बन्द हो जायेंगी और शान्ति व एकता का वातावरण बन जायेगा। इससे पहले, सी.एम.एस. के संगीत शिक्षकों ने सुमधुर भजनों की श्रंृखला प्रस्तुत कर सम्पूर्ण आडिटोरियम को आध्यात्मिक आलोक से प्रकाशित कर दिया तथापि उपस्थित सत्संग प्रेमियों को सुखद अनुभूति करायी।
विश्व एकता सत्संग में आज सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्रों ने शिक्षात्मक-आध्यात्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। ‘स्कूल प्रार्थना’ से कार्यक्रम की शुरूआत करके छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। छात्रों ने जहाँ एक ओर संस्कृत में श्लोक का वाचन कर आध्यात्मिक उल्लास जगाया तो वहीं दूसरी ओर नुक्कड़ नाटक ‘जागो भारत जागो’ की प्रस्तुति के माध्यम से पॉलीथीन का प्रयोग न करने एवं वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर कई विद्वजनों ने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। सत्संग का समापन संयोजिका श्रीमती वंदना गौड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।