विधानसभा के सामने महिला ने तीन बच्चों के साथ किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कम्प

दबंगों के कब्जे से परेशान होकर उठाया कदम

लखनऊ। दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा कर लिये जाने से क्षुब्ध एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ विधानसभा के सामने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। यह देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस उसे साथ लेकर कोतवाली पहुंची। जहां महिला को समझाबुझा कर शांत कराया गया और उसके प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई कराए जाने का विश्वास दिलाया गया। इंस्पेक्टर हजरतगंज राधारमण सिंह के मुताबिक बेहटा गांव की रहने वाली निर्मला मजदूरी करती है। शनिवार दोपहर वह अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ विधानभवन पहुंची। विधानभवन के सामने निर्मला ने बच्चों संग खुद के ऊपर मिट्टी तेल की बोतल उडने की कोशिश की। वह माचिस जलाने ही जा रही थी कि इसी बीच विधानभवन के आस-पास खड़े पुलिसकर्मियों ने महिला और उसके बच्चों को रोक लिया। पुलिस ने महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है और पुलिस व उसके परिवारीजन को सूचना दी।

महिला के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने सरोजनीनगर तहसील के अधिकारियों के साथ मिलकर घर के पास स्थित उसकी एक जमीन पर कब्जा कर लिया है। विरोध पर वे लोग आए दिन मारपीट कर धमकी देते हैं। शुक्रवार रात तीनों कई अन्य लोगों के साथ खड़े थे। इस बीच परिवारीजन और बेटी घर के बाहर निकलीं तो उक्त लोग गाली-गलौच करने लगे। विरोध पर उन्होंने मारपीट की और धमकी दी। मामले की शिकायत पुलिस में की गई तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं इस मामले इंस्पेक्टर सरोजनीनगर ने बताया कि महिला का अपने पड़ोसी से जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। 13 मार्च को एसडीएम सरोजनीनगर के आदेश पर तहसीलदार ने जमीन पर दूसरे पक्ष को कब्जा दिलाया था। महिला ने अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी। मामले की जांच हो रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com