ज्योतिषशास्त्र में कडा,लॉकेट का अपना अलग महत्व होता है और ये संबंधित ग्रह,नक्षत्र को प्रभावित करते हैं। आइए,जान लेते हैं कि कडा व लॉकेट पहनने से पहले किन चीजों का ध्यान रखा जाए जिससे बाद में परेशानियों का सामना नहीं करना पडे….
# मान्यता अनुसार हमेशा पीतल, तांबा या चांदी का कड़ा पहनना चाहिए।
# यह भी माना जाता है कि पीतल का कडा पहनने से गुरु, तांबे से मंगल और चांदी से चंद्र ग्रह बलवान होता है।
# कभी भी लोहे, स्टील या जर्मन का कड़ा नहीं पहनना चाहिए।
# कडा पहनने के बाद नशा नहीं करना चाहिए इससे दुष्परिणाम मिलते हैं। 5. पीतल व तांबा मिश्रित धातु का कडा पहनने से व्यक्ति की नकारात्मक शक्तियों से रक्षा होती है।
# कडा पहनने से व्यक्ति की बीमारियों से भी रक्षा होती है।
# इधर बच्चों को चांदी का लॉकेट पहनाना चाहिए इससे उनका स्वास्थ्य का ठीक रहता है।
# छोटे बच्चों का मन चंचल होने के कारण ज्यादातर उन्हें चोट लगती रहती है इसलिए ज्योतिषियों द्वारा चांदी के चन्द्रमा का लॉकेट पहनाने की सलाह दी जाती है।
# चांदी के अर्धचन्द्र रूप में लॉकेट बच्चों को पहनाने से स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है और चोट एवं दुर्घटनाओं से माता पिता को परेशान नहीं होना पडता है।
# ज्योतिष व विद्वानों द्वारा कहा जाता है कि देवी-देवताओं के चित्र वाले लॉकेट धारण नहीं करना चाहिए।