व्यापारी हित में डीजीपी से मिले प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष

लखनऊ : प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और व्यापारी हित के लिए प्रगतिशील समाज पार्टी (लोहिया) के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर लाल लोधी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से मिलकर अपनी मांगों को रखा है। इसमें लोधी ने व्यापारियों के हित का ध्यान रखते हुए पुलिस को कार्यवाही करने की प्रमुख रुप से मांग रखी है। डीजीपी कार्यालय में प्रगतिशील समाज पार्टी (लोहिया) के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर लाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी ओपी सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने डीजीपी से व्यापारी हित में ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने डीजीपी से कहा कि 10 मार्च से आचार संहिता शुरु हो गयी है और इसके बाद व्यापारियों के बंदूक के लाइसेंस जमा कराने का दबाव बढ़ा है। क्योंकि व्यापारियों की सुरक्षा भी जरुरी है और इसके लिए पुलिस लाइसेंस जमा ना करवाये तो इससे व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस करेगा।

उन्होंने मांगों को रखते हुए कहा कि व्यापारी लेनदेन के लिए कैश में आदान प्रदान भी करता है। जो अधिकांश वाहनों से जाते हुए पकड़े जाते है और जिस पर व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई भी होती है। व्यापारी के वाहनों को चेक करते हुए इस बात का ध्यान रखा जाये कि उसके लेनदेन से जुड़े कागजात को देखने के बाद पुलिस कैश को छोड़ दें। डीजीपी से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुंदर लाल ने कहा कि 1917 में हाईकोर्ट के आदेश को यूपी पुलिस माने और इसके अंतर्गत किसी का बंदूक लाइसेंस जमा कराना जरुरी नहीं था। इस आदेश को जारी करते हुए व्यापारियों को सहूलियत दी जाये।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com