वेनेजुएला में बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण किडनी की बीमारी से पीड़ित 15 लोगों का डायलिसिस नहीं हो पाने से उनकी मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन कोडेविडा के निदेशक फ्रांसस्को वालेंसिया ने बताया कि देश के कई हिस्सों में लंबे समय से बिजली नहीं है और तमाम इलाके अंधकार में डूबे हैं।
वैलेंसिया ने बताया कि किडनी के मरीजों की हालत बहुत खराब है। यहां के 95 फीसद डायलिसिस सेंटर बिजली नहीं होने की वजह से नहीं चल पा रहे हैं, हालात नहीं सुधरे तो 100 फीसद डायलिसिस सेंटर बंद हो जाएंगे। ऐसे में किडनी के मरीजों के लिए हालात और भी खराब हो सकते हैं। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश के इस ब्लैकआउट के लिए भी अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है।
इस बीच, वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुइदो ने शनिवार को लोगों से देशभर में जुलूस निकालने का आह्वान किया और हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। बता दें कि अमेरिका और दुनियाभर के 50 से ज्यादा अन्य देश विपक्षी नेता जुआन गाइदो का समर्थन कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गाइदो ने हाल में स्वयं को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया था। गाइदो ने बताया कि शनिवार तक 70 फीसद स्थानों पर बिजली की समस्या को सुलझा लिया गया है, बाकी जगहों पर भी जल्द ही बिजली आ जाएगी।