यूपी कैबिनेट का फैसला
लखनऊ। चुनावी मौसम में प्रदेश सरकार ने ग्राम प्रहरियों को तोहफा दिया है। ग्राम प्रहरियों को अब 2500 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में शुक्रवार को ग्राम प्रहरियों के मानदेय और अन्य सुविधाओं पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि ग्राम प्रहरी को 1500 प्रतिमाह मानदेय के रूप में व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती थी। अब ग्राम प्रभरियों को दिए जाने वाला मानदेय रुपए 1500 प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रुपए किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पहरी को 4 सेल की एक टॉर्च भी दी जाएगी। प्रत्येक ग्राम प्रहरी को 10 वर्ष में एक साइकिल प्रदान की जाएगी। सभी ग्राम प्रहरीयों को प्रदान की गई साइकिल के अनुरक्षण हेतु 600 की दर से प्रत्येक वर्ष अनुरक्षण भत्ता दिया जाएगा। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थापित 54 अन्य अग्निशमन केंद्र हेतु स्टाफ की स्वीकृति भी दी गयी।