ब्रह्मपुत्र बोर्ड ने दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली को बाढ़ तथा भू क्षरण से बचाने के लिए बड़ी परियोजनाएं शुरू की हैं. ब्रह्मपुत्र बोर्ड के अध्यक्ष संजय कुंडू ने यहां कल बोर्ड की 60 वीं स्थायी समिति की बैठक में कहा , ‘हम माजुली में बड़ी परियोजनाएं शुरू कर रहे हैं. बड़े स्तर पर बाढ़ और भू क्षरण से बचाव का काम शुरू किया गया है.’
माजुली असम में ब्रह्मपुत्र नदी के मध्य में बसा एक बड़ा नदी द्वीप है.
बता दें, एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार , कुंडू ने कहा कि जल निकासी संबंधी योजनाएं पूरी होने के करीब हैं. बाढ़ से रक्षा करने की ये सभी योजनाए तेजी से बनाई गईं हैं क्योंकि पूर्वोत्तर बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है.
कुंडू ने यह भी कहा , ‘जल संसाधन मंत्रालय और केंद्रीय जल आयोग बाढ़ की भविष्यवाणी के संबंध में बड़े कदम उठा रहा है. बाढ़ के पूर्वानुमान का तंत्र बहुत मजबूत है.’ उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में अधिकारी 72 घंटे पहले चेतावनी का पता लगा सकते हैं.
बैठक के दौरान बहुउद्देश्यीय और बड़ी – छोटी परियोजनाओं का सर्वेक्षण और जांच , भू क्षरण रोधी एवं बाढ़ प्रबंधन योजना को लागू करने जैसी बोर्ड की विभिन्न गतिविधियों पर भी चर्चा की गई.