वेनेजुएला ने विपक्ष के नेता जुआन गुइदो को मिल रहे अंतरराष्ट्रीय समर्थन पर निशाना साधते हुए जर्मनी के राजदूत को बुधवार को निष्कासित कर दिया और इस बीच, अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से बाहर करने के लिए प्रतिबंध कड़े कर दिए.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में ‘‘हस्तक्षेप’’ करने के कारण मार्टिन क्रीनर के पास देश से बाहर जाने के लिए 48 घंटे हैं. उन्होंने सोमवार को गुइदो के देश वापस लौटने पर काराकस हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया था.
गुइदो ने विपक्ष के सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रीनर को बाहर निकालना ‘‘मुक्त दुनिया के लिए एक खतरे’’ के तौर पर देखा जाएगा.
गुइदो को 50 से अधिक देशों ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी है.
इस बीच, अमेरिका ने मादुरो को सत्ता से बाहर करने के लिए वेनेजुएला पर प्रतिबंध और कड़े कर दिए हैं. उसने अधिकारियों एवं परिवारों समेत शासन से जुड़े 77 लोगों के वीजा रद्द कर दिए हैं.
हालांकि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बाचेलेट ने कहा कि इन प्रतिबंधों से वेनेजुएला में आर्थिक और राजनीतिक संकट और गहरा जाएगा.