UP : महागठबंधन तैयार, बीएसपी 38, सपा 37 और रालेाद 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

सपा-बसपा गठबंधन में शामिल हुआ रालोद, तीन सीटों पर लड़ेगा चुनाव

लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के बीच हुए गठबंधन में अब राष्ट्रीय लोकदल भी शामिल हो गया है। रालोद उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। प्रदेश की मथुरा, बागपत व मुजफ्फरनगर सीट पर रालोद चुनाव लड़ेगा। इस बावत घोषणा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद महासचिव जयंत चौधरी ने मंगलवार को सपा कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता में की। इस मौके पर रालोद महासचिव जयंत चौधरी ने कहा कि तीन सीटों पर हमारे प्रत्याशी रालोद के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा प्रदेश की अन्य सभी सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने में रालोद कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत लगायेंगे। जयंत ने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का भी आशीर्वाद हमें मिला है। जयंत चौधरी ने कहा कि किसान,मजदूर,व्यापारी, नौजवानों और समाज की आवश्यकताओं को देखते हुए यह गठबंधन किया गया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि यह महागठबंधन है। सभी दलों का संगम हुआ है। कांग्रेस पार्टी भी हमारे गठबंधन के साथ है। हमें विश्वास है कि चुनाव के बाद देश को नयी सरकार और नया प्रधानमंत्री मिलेगा। अखिलेश ने कहा कि 14 दिन में भुगतान का दावा करने वाली भाजपा सरकार में गन्ना किसान पेरशान है। आज किसान अपने घर में सो नहीं पा रहा है। पूरी रातभर जागकर खेतों की रखवाली करता है। जब तक किसानों का पूरा कर्जा माफ नहीं होता तब तक किसानों की हालत सुधरने वाली नहीं है। एयर स्ट्राइक पर कहा कि देश सच्चाई जानना चाहता है। उन्होंने कहा कि सरकार पुलवामा के शहीद जवानों को सरकार शहीद का दर्जा देकर उनके परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com