बोले मोदी, तब न बचता दुश्मन का एक भी जहाज
अहमदाबाद : पीएम मोदी ने सोमवार को कहा कि यदि भारतीय वायुसेना के पास राफेल युद्धक विमान होता तो दुश्मन का कोई भी हमलावर हवाई जहाज नहीं बचता, न ही देश को अपने एक जहाज का नुकसान सहना पड़ता। गुजरात दौरे के दौरान जामनगर में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि विरोधी दल के नेता उनके इस बयान का गलत अर्थ निकाल रहे हैं कि यदि भारत के पास राफेल होता तो नतीजा कुछ और होता। आलोचक यह सवाल उठा रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने वायुसेना की क्षमता पर उंगली उठाई है। मोदी ने कहा, ‘अरे मेहरबान, कुछ सामान्य बुद्धि से काम लो। अगर हमारी सेना के पास राफेल होता तो हमारा एक भी जहाज नहीं गिरता और दुश्मन का एक भी जहाज नहीं बचता। मेरा हिसाब इस प्रकार है।’
मोदी ने कहा कि यदि उनकी बात आलोचकों को समझ में नही आती तो इसमें उनका क्या दोष है। भारतीय जवानों के शौर्य और पराक्रम के प्रदर्शन से इनके पेट में दर्द होता है। आलोचकों को भारतीय जवानों की क्षमता और सामर्थ्य पर अविश्वास करने की बजाय उन पर भरोसा करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद की बीमारी की जड़ पड़ोसी देश पाकिस्तान में है और इसका इलाज भी वहीं से करना होगा। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति फोड़े के इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाता है और डॉक्टर बताता है कि यह तो रक्त संबंधी दोष है तो उसी के अनुरूप इलाज किया जाता है। इसी तरह आतंकवाद का जड़ से उन्मूलन करने के लिए हमारी सेना ने कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का संकल्प है कि आतंकवाद को जड़ से नष्ट होने तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। देशवासियों को रक्षा सेनाओं पर भरोसा रखना चाहिए। मोदी ने गुजरात के अपने दौरे के दौरान अहमदाबाद में मेट्रो परियोजना के प्रथम चरण का लोकार्पण किया और जसपुर में विश्व उमियाधाम मंदिर कांप्लेक्स का शिलान्यास किया।