भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई लोकसभा चुनाव से पहले प्रत्याशियों की जीत का आकलन करने के लिए सर्वे कर रही है. भाजपा का लक्ष्य यहां लोकसभा की 42 सीटों में से 23 पर जीत हासिल करना है. यहां एक सीट के लिए, विशेषकर से प्रदेश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में 60-70 से अधिक प्रत्यशी हैं जिससे टिकट बांटने को लेकर पार्टी अंदरूनी कलह से जूझ रही है.
पार्टी के अंदर के कई गुट संसदीय सीट पर अपने अपने दावें कर रहे हैं, जिससे पार्टी की प्रदेश इकाई अपने 23 सीटों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपने प्रत्याशियों की दमदारी का आकलन करने के लिए विवश हो गई है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश में 23 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है. भाजपा की प्रदेश इकाई के एक नेता ने कहा है कि, ‘‘यह अभूतपूर्व है कि हमें कुछ सीटों पर बड़ी तादाद में आवेदन मिल रहे हैं. 10 वर्ष पहले हमें लोगों को हमारे टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए मनाने में काफी मेहनत करनी पड़ती थी.’’
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि, ‘‘हमने प्रत्याशियों की जीत की संभावना का आकलन करने के लिए बाहरी और आंतरिक सर्वे आरम्भ किया है. सर्वे में सीट जीतने की प्रत्याशी की क्षमता और उसकी लोकप्रियता जैसे पहलुओं को शामिल किया गया है. आंतरिक सर्वेक्षण और बाहरी एजेंसियों के परिणामों के आधार पर, हम अपनी सूची निर्धारित करेंगे.’