इस्लामाबाद : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण डरे पाकिस्तान ने हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले अपने वाणिज्यिक, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान फाइटर जेट ने बुधवार को एलओसी स्थित भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालांकि भारतीय जवानों ने न सिर्फ उसका मुंहतोड़ जवाब दिया था बल्कि उसकी एफ-16 विमान को मार गिराया था। इस्लामाबाद के अलावा लाहौर, कराची, रावलपिंडी, फैसलाबाद, सियोलकोट, मुल्तान आदि से भी विमान सेवा को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है। पाकिस्तान के नागर विमान प्राधिकरण ने यह घोषणा की है।