पुराने समय लोग चाय सिर्फ कुल्हड़ में ही पीते थे. ये ट्रेंड धीरे धीरे खत्म हो गया. लेकिन लाइफस्टाइल एक बार फिर से पुरानी वाली लौट कर आ रही है, और वैसे ही कुल्हड़ भी लौटकर आ गए हैं. जिन्हें सिर्फ गांव में ही इस्तेमाल किया जाता था वो अब शहर की शान बन रहे हैं. आजकल हर जगह कुल्हड़ में चाय बनने लगी है. आपको बता दें, कुल्हड़ शरीर के लिए फायदेमंद होता है. चाय तो वैसे भी हमसे काफी ज्यादा जुड़ चुकी है जिसके चलते कुछ और पीने का मन भी नहीं करता. वहीं चाय अगर कुल्हड़ में हो तो मज़ा आ जाता है.
जी हाँ, चाय का असली मज़ा तो कुल्हड़ की चाय पिने में ही आता है. कुल्हड़ की चाय न तो आपका पाचनतंत्र बिगड़ता है और नहीं स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर पड़ता है. तो आइये जानते कुल्हड़ के और फायदों के बारे में.
1. कुल्हड़ मिट्टी से बनाया जाता है. जिसके उपयोग से शरीर स्वस्थ रहता है.
2. बरसात के मौसम में कुल्हड़ चाय पीने से मन भी खिल उठता है और साथ ही कोई बीमारी भी नहीं होती है.
3. कुल्हड़ में जो सूक्ष्म तत्व होते है वो शरीर के लिए फायदेमंद होते है. इससे हड्डिया मज़बूत होती है.
4. कुल्हड़ की मिट्टी में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है जो शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा कर पाता है.
5. मिटटी से बने होने की वजह से इसका स्वाद बड़ा ही अच्छा लगता है और मन में यही बात आती है इसमें चाय को और पिए.