जीएसटी काउंसिल ने अचल संपत्ति और लॉटरी पर कर की दरों का फैसला रविवार तक के लिए टाल दिया है। साथ ही काउंसिल ने जनवरी महीने का सेल्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन को भी 22 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है।
बुधवार को हुई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि रिटर्न भरने को लेकर हड़बड़ी को देखते हुए सभी राज्यों के लिए डेडलाइन को 22 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर के लिए यह डेडलाइन 28 फरवरी होगी। समरी सेल्स रिटर्न GSTR-3B फाइल करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी निर्धारित थी।
निर्माणाधीन आवास संपत्तियों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दर के संबंध में जेटली ने कहा कि जैसा कि तमाम राज्य इस मसले पर फिजिकल मीटिंग (सभी की उपस्थिति) चाहते हैं, इसलिए काउंसिल 24 फरवरी को इस संबंध में निर्णय लेने के लिए फिर से बैठक करेगी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक को रविवार तक के लिए टाल दिया गया है। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि रियल एस्टेट और लॉटरी पर चर्चा जारी रहेगी।